Gopalganj News : सासामुसा में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी

विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. गांव की मुख्य सड़क पर स्थित तीन दुकानों किराना, जनरल स्टोर और सीएसपी केंद्र में शटर और छप्पर तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी की.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 28, 2025 10:18 PM
feature

सासामुसा. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. गांव की मुख्य सड़क पर स्थित तीन दुकानों किराना, जनरल स्टोर और सीएसपी केंद्र में शटर और छप्पर तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी की. चोरी की यह पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है. दुकानदार लव नारायण प्रसाद ने बताया कि चोरी की यह वारदात उनके भाइयों कुशनारायण प्रसाद, हरचंद्र प्रसाद और सत्येंद्र प्रसाद की दुकानों में हुई. चोरों ने दुकानों से काजू, बादाम, पिस्ता, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरों की संख्या दो बतायी जा रही है, जो काफी योजनाबद्ध तरीके से देर रात दुकान में दाखिल हुए और एक-एक काउंटर को खंगालते हुए सामान समेटते रहे. घटना की सूचना मिलते ही विशंभरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दुकानों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी के बाद चोरों ने एक धमकी भरा पर्चा भी मौके पर छोड़ा है. इस पर्चे में स्थानीय मुखिया से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. साथ ही यह धमकी भी दी गयी है कि अगर पैसे नहीं दिये गये, तो गोली मार दी जायेगी. इस धमकी से मुखिया और उनका परिवार दहशत में है. मुखिया प्रतिनिधि लव नारायण प्रसाद ने बताया कि उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. व्यवसायियों ने मांग की है कि गांव में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ायी जाये और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है . और इलाके में रात्रि गश्त भी तेज कर करने की बात कही गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version