बारिश नहीं होने से गन्ने की फसल को बचाने के लिए खेतों में अनुदान पर लगाएं बोरिंग : ईख आयुक्त

सिधवलिया. बिहार के ईख आयुक्त अनिल कुमार झा अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सिधवलिया चीनी मिल के शाहपुर स्थित फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

By Sanjay Kumar Abhay | July 26, 2025 3:32 PM
an image

सिधवलिया. बिहार के ईख आयुक्त अनिल कुमार झा अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सिधवलिया चीनी मिल के शाहपुर स्थित फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. किसानों ने बताया कि इस समय गन्ना फसल सूखे की मार झेल रही है. इस वर्ष कम बारिश होने के कारण गन्ने की फसल कमजोर पड़ गयी है, जिससे उत्पादन में कमी आने की संभावना है. ईख आयुक्त ने बताया कि चीनी मिल एवं गन्ना विभाग संयुक्त रूप से मिलकर सिंचाई अनुदान योजना ला रहे हैं. इसके तहत किसान भाई अपने खेतों में बोरिंग करा सकते हैं तथा नये बिजली कनेक्शन के लिए महीने में दो बार चीनी मिल परिसर में कैंप लगाया जायेगा, जहां किसान भाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार की ओर से ठोस रणनीति पर काम हो रहा. किसानों से चर्चा करते हुए कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह, कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव शर्मा ने बताया कि चीनी मिल में बोरिंग के लिए पाइप, जाली एवं विद्युत मोटर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जिन किसान भाइयों को सिंचाई की दिक्कत है, वे अपने क्षेत्र के ओवरसियर से संपर्क कर तत्काल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. गन्ना की बेहतर उपज के लिए वैकल्पिक इंतजामों पर विभाग का विशेष फोकस रहा है. इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना विकास विभाग आरएस मिश्र, ईख पदाधिकारी शिव शंकर आजाद, एडीजे गोपालगंज, महाप्रबंधक (गन्ना) आरएस मिश्रा, पुनीत चौहान, पंकज सिंह, रामायण पांडेय, सावन ढाका, रामहेत पांडेय आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version