गोपालगंज. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. आपका नाम मतदाता सूची से अगर गायब है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी योग्य मतदाता का नाम गलती से हटा दिया गया है, तो वह अपना नाम फिर से जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं. अधिकतर लोगों का नाम सूची में होने के बाद भी उनसे प्रमाण पत्र मांगे जा रहे है. कोई भी एक प्रमाण पत्र मतदाता को जमा कराना होगा, जिससे नाम का सत्यापन हो सकेगा. चुनाव आयोग द्वारा विशेष कैंप लगाये गये हैं. एक सितंबर तक सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में विशेष शिविर आयोजित किये गये हैं, जहां आप फॉर्म जमा कर सकते हैं. हर बूथ पर कम से कम दो कर्मी (एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित) मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें