सेमरा बाजार में लगा मुहर्रम का पारंपरिक मेला, कौमी एकता की दिखी झलक

गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के सेमरा बाजार में रविवार को मुहर्रम का पारंपरिक मेला हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.

By SHARWAN KUMAR | July 6, 2025 6:17 PM
an image

गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के सेमरा बाजार में रविवार को मुहर्रम का पारंपरिक मेला हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. इस मेले में आसपास के गांवों सेमरा, नवका सेमरा, अहिरौली, तुलाछापर, चाड़ी, सपहां, बनिया छापर, खालगांव आदि से बड़ी संख्या में युवक, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुए. सेमरा के पुरानी सब्जी बाजार में लगे इस मेले में कौमी एकता की झलक साफ दिखी. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर मेले को सफल बनाया. अहले सुबह सेमरा बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न गांवों से होता हुआ पुन: सेमरा पहुंचा. जुलूस में विभिन्न गांवों की युवाओं की टोली शामिल हुई. पुरानी बाजार में पहुंचते ही सपहां और बनिया छापर से आये जुलूसों का मिलन हुआ, इसके बाद पारंपरिक अखाड़े का आयोजन हुआ. इस दौरान उत्तरी और दक्षिणी समूहों ने अपने-अपने करतबों से लोगों का दिल जीत लिया. मेले में इतनी भीड़ थी कि लोग आसपास के घर के छतों पर चढ़कर मेले का आनंद लिया. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, बीडीसी प्रतिनिधि भरत वर्मा, पूर्व सरपंच महफिल रहमान, पूर्व मुखिया विनोद गुप्ता, कांग्रेस नेता सत्तार अली, वार्ड सदस्य सागिर अली, सलीम सिद्दीकी, उपेंद्र प्रसाद और अकबर मियां, रेयाज साईं समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version