फुलवरिया. बड़कागांव स्थित प्रभु कोल्ड स्टोरेज परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष तथा बीएलए-2 का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हथुआ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता हथुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने की. मंच संचालन फुलवरिया प्रखंड अध्यक्ष प्रो. अली अकबर अंसारी ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में चुनाव आयोग भारत सरकार के एक मंत्रालय की तरह कार्य कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल चुनाव आयोग, बल्कि सीबीआइ, इडी जैसी जांच एजेंसियां भी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं. विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के गहन पुनर्निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे हुए गणना पत्रों की दो प्रतियां प्रत्येक मतदाता को देंगे. राजद युवा जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि बीएलओ द्वारा दी गयीं दो प्रतियों को सही ढंग से भरना आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न हो. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीपीआइ प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, हरेराम सिंह, धर्मदेव सिंह, अजीत यादव, रघु यादव, अभिषेक कुमार अभय, भरत पहलवान, कपिलदेव राम, मुखिया दिलीप बैठा, गया सिंह, शंकर सिंह, रुपेश यादव, मनु ओझा, स्वामीनाथ सिंह, मोहित रावत, बृजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें