गोपालगंज. जिले में शनिवार की दोपहर अचानक आंधी और तेज बारिश ने भारी तबाही मचायी. लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा और मूसलधार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे और घरों के छप्पर गिर गये. हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलेभर के अलग-अलग इलाकों में बिजली पोल, ट्रांसफाॅर्मर गिरने के अलावा आम व लीची के बगान को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है. कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में बड़े पेड़ गिरने से अफरातफरी मच गयी. कलेक्ट्रेट के निकास द्वार और कचहरी परिसर में खड़ी बाइक पर पेड़ गिरने से संपत्ति को नुकसान पहुंचा. नगर थाने के पास मोबाइल और मिठाई दुकान पर भी पेड़ गिर गया, जबकि जादोपुर रोड में तेज आंधी के दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा. मौनिया चौक पर कई दुकानों के करकट उड़ गये, वहीं, कुचायकोट में धूलभरी आंधी ने तबाही की भयावहता को उजागर किया.
संबंधित खबर
और खबरें