Gopalganj News : सहकारिता के पुरोधा नगीना बाबू को जयंती पर किया नमन

सहकारिता के पुरोधा, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद स्व. नगीना राय की जयंती पर शनिवार को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 21, 2025 8:53 PM
feature

गोपालगंज. सहकारिता के पुरोधा, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद स्व. नगीना राय की जयंती पर शनिवार को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की. शहर स्थित कोऑपरेटिव बैंक परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर उनकी पत्नी इंदू देवी समेत कई लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नगीना बाबू द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों और आम लोगों के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष किया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह, गणेश सिंह, मणिंद्र सिंह, कोन्हवां पैक्स अध्यक्ष उदयमल चौधरी, बरइपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय, परमवीर कुमार, अमित कुमार, निखिल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने स्व. नगीना राय के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version