सिधवलिया. महम्मदपुर पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एनएच-27 पर कारसघाट गांव के समीप भारी मात्रा में शराब लदे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 115 कार्टन में रखी 994 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव और थावे थाना क्षेत्र के मीरलीपुर गांव निवासी इमाम हुसैन के रूप में हुई है. महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस बल के साथ एनएच-27 पर सघन वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में शराब मिली. ट्रक और शराब को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें