गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए सोमवार को शहर के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों मामलों में पीड़ितों ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ की है, जहां जंगलिया मुहल्ले के रहने वाले पवन कुमार अपनी बाइक से दवा लेने आये थे. उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और दवा दुकान में चले गये. भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें थोड़ी देर लग गयी. इसी दौरान अज्ञात चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गये. दूसरी घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बसंत कुमार के साथ हुई, जो किसी कार्य से गोपालगंज कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक कचहरी रोड पर खड़ी कर दी और एक अधिवक्ता से मिलने चले गये. जब वे कुछ देर बाद लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी. दोनों पीड़ितों ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें