गोपालगंज. बंजारी गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना त्रिभुवन कुमार और उनके पड़ोसी सरल शुक्ला के बीच रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के कारण हुई. बताया गया कि यह विवाद छह मार्च से चला आ रहा है, जो अचानक उग्र हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें