सासामुसा. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के हितपट्टी मोड़ पर पुलिस ने शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के कुरसेद आलम और महमदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव के बिरेश कुमार हैं. बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान यूपी से गोपालगंज शराब ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. बॉर्डर इलाके से आ रहे शराब तस्कर को रोक कर वाहन की तलाशी ली गयी. जांच के क्रम में 612 पैकेट बंटी बबली देसी व विदेशी शराब बरामद हुई. बाइक को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम व गाड़ी मलिक के विरुद्ध केस दर्ज कर धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें