गोपालगंज. जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत विशंभरपुर थाना और जगतौली ओपी पुलिस ने कुल 694 लीटर शराब बरामद की गयी. साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार विशंभरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विनोद मटिहनिया गांव में छापेमारी कर एक पिकअप वाहन से 579 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डैनी मठ गांव के रहने वाले जितेन्द्र कुमार और नीरज कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. दूसरी कार्रवाई में जगतौली ओपी पुलिस ने बंधुछापर गांव से दो बाइक और 81 लीटर देशी शराब बरामद की है. इसके अतिरिक्त, सेमरौना से एक अन्य बाइक के साथ 34 लीटर देशी और विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त करते हुए आरोपितों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें