कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 1515 पैकेट देसी शराब बरामद की है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस एनएच-27 पर गश्त कर रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया. तलाशी के दौरान कार में छिपाकर रखे गये 35 कार्टन से 1515 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के उछाहल टोला निवासी कन्हैया उपाध्याय और रौशन कुमार के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें