फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के झरही नदी पर निर्माणाधीन पुल के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो विधि विरुद्ध किशोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनके पास से तीन पीस देसी शराब तथा पांच हजार 320 नकद बरामद किया है. यह कार्रवाई श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों किशोर भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुसहर टोली गांव के रहने वाले हैं. प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध शराब की तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल दोनों किशोरों को बाल सुधार अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क की संलिप्तता का पता लगाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें