सिधवलिया के रामगढ़ के पास बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक घायल

गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 8, 2025 6:42 PM
an image

गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सिधवलिया थाना क्षेत्र के दुबोलिया गांव निवासी वीरेंद्र राम जो सिधवलिया वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद हैं, किसी कार्य से बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे युवक अमित कुमार की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये और आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version