मीरगंज में फर्जी वीजा देकर विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से तीन लाख ठगे

हथुआ. हथुआ प्रखंड की जिगना गांव के दो युवकों को फर्जी बीजा देकर विदेश भेजने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By ASHOK MISHRA | May 26, 2025 5:27 PM
an image

हथुआ. हथुआ प्रखंड की जिगना गांव के दो युवकों को फर्जी बीजा देकर विदेश भेजने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित जिगना मजार गांव के अनिल कुमार चौहार तथा अशोक कुमार ने एसपी सहित मीरगंज थाने में शिकायत की है. पीड़ितों ने बताया कि मीरगंज नगर स्थित राज ट्रेवल्स नाम के एक विदेश भेजने वाले ने खाड़ी देश के इजराइल में मोबाइल क्रेन ऑपरेटर एवं सिक्युरिटी गार्ड के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. यहां तक की एजेंट ने जो मीरगंज नगर में किराये के मकान पर कार्यालय खोला हुआ था. वहां भी उसने फर्जी आधार कार्ड मकान मालिक को दे रखा था. फर्जी आधार कार्ड में बरौली के दीपक कुमार के नाम से किराये का मकान लिया था. उसकी पहचान पीड़ितों के पास बाइक से आयी बाइक के नंबर से पहचान हुई. बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव के जुनैद आलम ने फर्जी वीजा देकर दोनों युवकों से ठगी की. पीड़ित युवकों ने बताया कि एक लाख 75 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर इजराइल भेजने का ऑफर लेटर एवं वीजा जुनैद नाम के एजेंट ने दिया था. जब वीजा की जांच करायी गयी, तो फर्जी निकला. इससे पीड़ितों ने एजेंट से संपर्क किया, तो वह गाली-गलौज एवं धमकी देने लगा. यहां तक की पीड़ित का पासपोर्ट एजेंट के द्वारा रख लिया गया है. इसके पूर्व भी उक्त एजेंट के द्वारा कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर रुपये लिये गये थे, जिसकी शिकायत मीरगंज थाने में की गयी थी. फिलहाल आरोपित एजेंट मीरगंज कार्यालय बंद कर फरार बताया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version