मीरगंज में पुलिस दबाव में फरार अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

मीरगंज. जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की सख्ती का असर दिखने लगा है.

By GOVIND KUMAR | June 2, 2025 7:34 PM
an image

मीरगंज. जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की सख्ती का असर दिखने लगा है. मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों ने पुलिस दबाव और गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. मीरगंज थाना कांड संख्या 211/25 के तहत स्वर्णकार से रंगदारी मांगने और पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित सवरेजी निवासी गुड्डू वर्मा ने अदालत में आत्मसमर्पण किया. उस पर बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. वहीं, कांड संख्या 257/25 में नामजद तीन अन्य अभियुक्त सुरवनिया के रंजन शाह, गोविंद कुमार और विकास शाह ने भी पुलिस की लगातार छापेमारी और दबाव के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून का पालन सुनिश्चित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version