बिन मौसम बारिश का कहर, किसानों की टूटी कमर

गोपालगंज. रविवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और दोपहर के 12 बजे के लगभग आसमान में काले बादल छा गये, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी. इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ.

By SANJAY TIWARI | April 14, 2025 4:15 PM
an image

गोपालगंज. रविवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और दोपहर के 12 बजे के लगभग आसमान में काले बादल छा गये, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी. कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई. इस बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की तैयार फसल बर्बाद हो गयी है. इससे किसान परेशान हैं. अभी गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है, कुछ किसानों ने कटाई की है, कुछ ने फसल काट कर खेतों में छोड़ दिया है तो कुछ किसान गेहूं का बोझा बांधकर दंवनी की तैयारी में थे. करीब एक सप्ताह पहले भी मौसम ने करवट बदलकर कुछ किसानों को परेशान किया था लेकिन रविवार को आयी तेज आंधी-पानी ने किसानों की की जैसे कमर ही तोड़ दी है. किसान विनोद यादव, उपेन्द्र तिवारी, बृजकिशोर राम, राजाराम सिंह, सुनील तिवारी, रंगलाल चौधरी, अब्दुल कलाम, दीनानाथ दुबेने बताया कि बे-मौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि उनके पास करीब 5 एकड़ में गेहूं है और इस बार गेहूं के रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद थी कि गेहूं की फसल से इस बार लाखों रुपये कमाये जा सकते हैं, लेकिन तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. इस बार किसानों को इस बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और जैसा फायदा हो सकता था, वैसा नहीं होगा. पहली बारिश में कुछ राहत थी लेकिन रविवार की बारिश ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. गेहूं की फसल और बालियां इतनी भीग गयी हैं कि उनमें से धुआं निकल रहा है, गेहूं के दाने में फफूंदी लग गयी है. इस वर्ष तो बस भगवान ही मालिक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version