बैकुंठपुर. पशुपालन विभाग ने लंपी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है. गुरुवार को सिरसा मानपुर पंचायत से यह अभियान शुरू हुआ, जिसमें पहले दिन 162 मवेशियों का टीकाकरण किया गया. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 30,442 मवेशी हैं और पहले चरण में गायों का टीकाकरण किया जा रहा है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. टीकाकरण के लिए 20 वैक्सीनेटरों की टीम बनाकर घर-घर जाकर मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है. प्रखंड की 22 पंचायतों और 121 राजस्व गांवों में यह अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को डॉ सिन्हा ने सिरसा मानपुर, परसौनी, खैरा आजम, चमनपुरा सहित अन्य पंचायतों में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सीनेटरों को आवश्यक निर्देश दिये और पशुपालकों को बरसाती बीमारी से बचाव के उपाय भी बताये.
संबंधित खबर
और खबरें