गोपालगंज. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी ने 29 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी को लेकर गोपालगंज में वैश्य समाज से संवाद किया. उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार को वैश्य समाज की चिंता नहीं है, नहीं तो अब तक वैश्य कल्याण आयोग का गठन हो चुका होता. उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता से सरकार को यह संदेश देना होगा कि वैश्य समाज की अनदेखी कर कोई सत्ता में नहीं आ सकता. प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता और महासचिव रविरंजन प्रसाद ने भी सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामाधार प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें