गोपालगंज. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी का शुक्रवार को गोपालगंज आगमन हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन रामाधार प्रसाद की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस दौरान डॉ चौधरी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों ससामूसा, कुचायकोट, पंचदेवरी, कटेया, विजयीपुर, मझवलिया, कोरेया, भोरे, हथुआ, बथुआ और मीरगंज का दौरा कर वैश्य समाज के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में डॉ चौधरी ने आगामी 29 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की जानकारी दी और गोपालगंज के वैश्य समाज से बड़ी संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की आबादी राज्य में 22% से अधिक होने के बावजूद उन्हें आज भी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भागीदारी से वंचित रखा गया है. उन्होंने बिहार सरकार से वैश्य कल्याण आयोग के गठन की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने हक के लिए संगठित होकर आवाज बुलंद करें. प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहन गुप्ता ने कहा कि सदर विधानसभा सीट जैसे क्षेत्रों पर वैश्य समाज का दबदबा है, इसलिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी उसी के अनुरूप मिलना चाहिए. वहीं प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने वैश्य युवाओं से एकजुट होकर संगठित संघर्ष में शामिल होने की अपील की. इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव व पूर्व प्रमुख मोहन सर्वकार, महासचिव अभिषेक मुन्ना, सचिव मुकेश कुमार, बजरंग प्रसाद सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें