gopalganj news. ट्रक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की गयी जान, ट्रक चालक फरार

जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी बाइपास पर रविवार सुबह हुआ हादसा, मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी विजयमल साह का पुत्र बद्री साह था

By Shashi Kant Kumar | July 27, 2025 9:27 PM
an image

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी बायपास पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी विजयमल साह के पुत्र बद्री साह के रूप में हुई है. बद्री साह रविवार सुबह बाइक से सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बंगरी गांव के पास एक वृद्ध व्यक्ति अचानक सड़क पार करने लगा. वृद्ध को बचाने के प्रयास में बद्री ने अपनी बाइक मोड़ दी, लेकिन उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बद्री साह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जादोपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि मृतक बद्री साह अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य था. उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश में जुट गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version