बरौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान में सभा को लेकर सारा विभाग अलर्ट पर है और हर स्तर पर तैयारियां की जा चुकी हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली मैदान में 11 बजे आयेंगे. प्रखंड के सभी विभाग ने प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. सभा के एक दिन पहले से हीं बरौली हाइस्कूल में कई जिलों से दर्जनों बसें पहुंची थीं, जिनमें हर विभाग के कर्मी सवार होकर जसौली जायेंगे. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के सभी रसोइया के लिए सरकारी गमछा भेजा गया है तथा हर विभाग के लिए बसों पर अलग-अलग मार्किेंग तथा विभाग का नाम लिखा गया है. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर आज पूरे दिन सीवान-सरफरा पथ पूरी तरह बंद रहेगा. इस पथ पर किसी भी तरह की निजी या सरकारी सवारी गाड़ी का परिचालन ठप रहेगा, केवल सभा में जाने वाली गाड़ियों को ही इस पथ पर चलने की आज्ञा होगी. यहां तक की बाइक सवारों को भी इस पथ पर जाने से रोका गया है. यातायात को डायवर्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान लगे रहेंगे. सीवान में प्रधानमंत्री की सभा के बाद देर रात से पुन: सड़कों पर परिचालन शुरू हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें