हथुआ. हथुआ प्रखंड की मछागर लछीराम पंचायत स्थित विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त शिविर कार्यालय पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बंदोबस्त सहायक पदाधिकारी रितिक कुमार पर सर्वे में अनियमितता तथा शोषण करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण धनंजय तिवारी, विजय सिंह, रामजन्म तिवारी, वृजकिशोर पांडेय, दारोगा पंडित, ओमप्रकाश साह, रामाशीष पंडित, उमेश कुमार राय, हरिशंकर पंडित, ललन ठाकुर आदि ने आरोप लगाया है कि बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र तीन, दो तथा अन्य कागजातों के छाया प्रति शिविर में जमा करने के लिए ऑनलाइन करने के नाम कहीं बाहर भेजते हैं, जहां उनकी उक्त दुकान से सेटिंग है. इसके बाद दुकानदार के द्वारा मनमाने ढंग से ऑनलाइन करने का शुल्क लेता है. इसके बाद शिविर में भी रजिस्टर पर आवेदन को अंकित करने के नाम पर रुपये की वसूली की जाती है. सरपंच सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया, तो शिविर को कहीं और स्थानांतरण करने के लिए धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भूमि सर्वे बंदोबस्त पदाधिकारी थावे से भी की है. वहीं इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सर्वे के काम में किसी भी प्रकार के अनियमितता एवं शोषण नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि जगह कम होने के कारण अन्य जगह शिविर को स्थानांतरण करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें