ग्रामीणों ने दान में दी जमीन, तो काली स्थान तक जाना हुआ आसान, खुशी

बरौली. प्रखंड की मोगल बिरैचा पंचायत के मोगल बिरैचा गांव के काली स्थान तक जाना अब आसान हो गया है. इसके लिए ग्रामीणों ने अपनी कीमती जमीन सड़क के लिए दान की है तथा पंचायत द्वारा अब यहां सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

By SANJAY TIWARI | April 22, 2025 3:57 PM
an image

बरौली. प्रखंड की मोगल बिरैचा पंचायत के मोगल बिरैचा गांव के काली स्थान तक जाना अब आसान हो गया है. इसके लिए ग्रामीणों ने अपनी कीमती जमीन सड़क के लिए दान की है तथा पंचायत द्वारा अब यहां सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इससे पहले काली स्थान तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी. एक तो मेड़ से होकर जाना होता था, दूसरे मेड़ पर झाड़-झंखाड़ उगे होने से ग्रामीण चोटिल भी होते थे. ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए ग्राम कचहरी के सरपंच रवींद्र सोनी की पहल पर मेड़ की दाेनों ओर की जमीन वाले किसान अपनी-अपनी जमीन में से साढ़े तीन-तीन कड़ी जमीन देना स्वीकार किया तथा बाकायदा स्टांप पेपर पर अपने हस्ताक्षर भी बनाकर ग्राम कचहरी में दिये. अब पंचायत के किसी मद के द्वारा या ग्रामीणों के श्रमदान के द्वारा इस सड़क का निर्माण बहुत जल्द कराया जायेगा. भूमिदाताओं में जितेंद्र कुमार यादव, प्रेमप्रकाश साह, नरेंद्र किशोर साह, जगमोहन रावत, उमेश कुमार, दुआदीन अहमद, कमल कुमार, अजय सिंह, मजिस्टर मांझी, नागेन्द्र सिंह, मधु कुंवर, गणेश प्रसाद, शिवकुमार यादव, रीता देवी, राकेश, लक्ष्मण भगत, लालती देवी, रूना देवी आदि शामिल हैं. रास्ते के निर्माण को लेकर गांव तथा ग्रामीणों में खुशी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version