बिहार में होमगार्ड जवान और पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप

Bihar News: गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र में एक पुरानी रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया. पड़ोसी ने होमगार्ड जवान और उसकी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद की जड़ स्कूल में हुए झगड़े से जुड़ी थी, जिसने अब हिंसक रूप ले लिया.

By Anshuman Parashar | March 21, 2025 12:44 PM
an image

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव में गुरुवार की रात एक पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पड़ोसियों ने होमगार्ड जवान और उनकी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान शर्मानंद रावत (55) को पेट और सिर पर कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जब उनकी पत्नी अंजू देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी जख्मी हो गईं.

स्कूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा बना खूनी खेल

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत एक महीने पहले हुई थी, जब दोनों पक्षों की बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और वहां पानी छिड़कने को लेकर झगड़ा हुआ था. बच्चों का यह झगड़ा घर तक पहुंचा और फिर मामला थाने तक गया, जहां समझौते के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन आरोपियों के मन में रंजिश बनी रही जो गुरुवार की रात हिंसा के रूप में सामने आई.

रात करीब 10 बजे एक बार फिर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. आरोप है कि धर्मेंद्र प्रसाद और उनके 23 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार ने पहले गाली-गलौज की और फिर गुस्से में आकर शर्मानंद रावत पर चाकू से हमला कर दिया. उनके पेट और सिर पर पांच बार चाकू से वार किया गया. पत्नी अंजू देवी जब उन्हें बचाने आईं, तो उन पर भी हमला कर दिया गया, जिससे वे भी घायल हो गईं.

इलाज के लिए भर्ती, पुलिस ने जांच की शुरू

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शर्मानंद रावत को आनन-फानन में सिवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, उनकी पत्नी अंजू देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: पटना में अपराधियों का तांडव, चाचा-भतीजी पर चली 20 राउंड गोलियां

ये भी पढ़े: बनियान के अंदर छुपा रखी थी शराब की खेप, ट्रेन में सफर कर रहे युवक की ऐसे खुली पोल 

गांव में तनाव, आरोपी फरार

इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गांव के लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, लेकिन इस बार मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version