इस कोरोना काल में वास्तविक रूप में दिख रही डिजिटल भारत की परिकल्पना : जायसवाल

भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि इस कोरोना काल में डिजिटल भारत की परिकल्पना यथार्थ (वास्तविक) रूप में देखने को मिल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 6:09 AM
an image

पटना : भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि इस कोरोना काल में डिजिटल भारत की परिकल्पना यथार्थ (वास्तविक) रूप में देखने को मिल रही है. एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये गरीबों और जरूरतमंदों के बीच बांटे गये हैं, वह भी सीधे उनके बैंक खातों में. इसमें एक रुपये की भी कही कोई लीकेज नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि एक रुपये में सिर्फ 15 पैसे ही आम लोगों को मिलते हैं. आज स्थिति इसके एकदम विपरीत है. अगर आज कांग्रेस का वही पुराना शासनकाल होता है, तो लोगों को 15 पैसे ही मिलते.

परंतु मौजूदा मोदी शासन में एक पैसे की गड़बड़ी नहीं हुई है. सीधे लाभुकों को योजनाओं का फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली को राज्य के सभी 72 हजार बूथों पर सप्तऋषी समेत अन्य सभी लोग सुन रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version