गोपालगंज. सदर बीआरसी परिसर में शनिवार को आयोजित एक समारोह में समर कैंप में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह प्रमाण पत्र बीइओ दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर बीइओ ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. बिहार सरकार और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से प्रखंड के चयनित विद्यालयों में बीते महीने समर कैंप का आयोजन किया गया था. इसका उद्देश्य कक्षा 5वीं और 6वीं के बच्चों की गणित और भाषा में समझ को बेहतर बनाना था. ‘गणितीय कमाल’, ‘पढ़ो कहानी’, ‘चित्रों से कहानी बनाओ’ जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया गया. शिक्षण कार्य को खेल-खेल में आयोजित किया गया, जिससे बच्चे सहजता से सीख सके. बीइओ ने बताया कि इस पहल से बच्चों में सीखने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है. प्रमाण पत्र पाकर स्वयंसेवकों में उत्साह देखने को मिला. कई स्वयंसेवकों ने बीआरसी परिसर में अपने अनुभव साझा किये.
संबंधित खबर
और खबरें