गोपालगंज में गैंगवार! AIMIM नेता की हत्या के बाद बवाल, फायरिंग और मारपीट का वायरल वीडियो देखें

Bihar News: गोपालगंज में मंगलवार को दो गुटों के बीच गैंगवार हो गया. इस दौरान फायरिंग और मारपीट भी हुई. यह बवाल AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की हत्या के बाद हुआ.

By Anand Shekhar | February 18, 2025 4:36 PM
an image

मनीष राज, गोपालगंज Bihar News: गोपालगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ ​​असलम मुखिया की हत्या के बाद मंगलवार को बवाल मच गया. जिसमें बंजारी बाईपास के पास वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई. इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति हथियार छीनकर भागता हुआ नजर आ रहा है.

पिस्टल छिन कर हमलावर फरार

घायल हनान अहमद का आरोप है कि असलम मुखिया की हत्या के बाद घर से गोपालगंज जाते समय उन पर पिस्टल से हमला किया गया. हमलावरों से उन्होंने अपनी पिस्टल छीन ली और भाग निकले, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

केस वापस लेने का बनाया दबाव

वहीं असलम मुखिया के बेटे अनस सलाम ने कहा कि उन पर हत्या का केस वापस लेने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद साजिश के तहत उनकी हत्या करने के लिए हमला किया गया. घायल हनान को फिलहाल सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

आपसी विवाद में फायरिंग

वहीं सहमद हुसैन ने आरोप लगाया कि आपसी विवाद के चलते उन पर फायरिंग की गई है. कुछ दिन पहले खाना खजाना रेस्टोरेंट के पास खाली जमीन पर आग लगा दी गई थी, जिससे रेस्टोरेंट के कई एसी जल गए थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में भरा था सिंदूर, अब तीन दिनों से है लापता, युवती ने किए कई चौंकाने वाले दावे

मौके पर कैंप कर रही पुलिस

दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने कैंप कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना में बदमाशों और STF के बीच हो रही मुठभेड़, मौके पर पहुंची ATS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version