शहर में प्यासे लोगों के लिए लाइफ लाइन बनी नप की वाटर एटीएम

बरौली. इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अगर आप शहर में प्रवेश कर रहे हैं और प्यासे हैं, तो आपकी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का शुद्ध व ठंडा जल हाजिर है.

By SANJAY TIWARI | July 1, 2025 5:47 PM
an image

बरौली. इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अगर आप शहर में प्रवेश कर रहे हैं और प्यासे हैं, तो आपकी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का शुद्ध व ठंडा जल हाजिर है. यह वाटर एटीएम शहर की ऐसी जगहों पर लगायी गयी हैं कि किसी भी रास्ते शहर में प्रवेश करने पर आपको एटीएम मिल जायेगी. बढेया, मिर्जापुर, सीवान आदि की ओर से आने पर थाना चौक पर, दूसरा प्रखंड परिसर में पूरे क्षेत्र के आगंतुकों, खजुरिया और मुख्य बाजार के लोगों के लिए चिउड़ाहट्टी, तथा माधोपुर, जामो की ओर से आने वाले लोगों के लिए दक्षिण लकड़ीगोला में वाटर एटीएम लगी है. ये चारों एटीएम न केवल पूरे शहर बल्कि प्रखंड के लोगों की प्यास बुझाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं. वहीं स्कूल खुलने के बाद मध्यांतर में मिडिल स्कूल, हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों के छात्र भी अपनी प्यास बुझाने के लिए थाना चौक स्थित एटीएम पर पहुंच रहे हैं. इन एटीएम के पानी का इतना क्रेज है कि शाम में शहर के लोग अपने-अपने घरों से गैलन, बोतल आदि लेकर बाइक या अन्य वाहन से अपने घरों में पानी पहुंचा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष फरवरी में शहर में नप द्वारा चार वाटर एटीएम की शुरुआत की गयी थी जो शहरवासियों के लिए गर्मी में मौसम में लाइफ लाइन बन चुकी है.

और 25 वाटर एटीएम लगाने की है नप की योजना

इस योजना की सफलता और जरूरत को देखते हुए नप ने क्षेत्र में और 25 वाटर एटीएम लगाने की योजना बनायी है, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. अगर शहर के सभी वार्ड में ये वाटर एटीएम लग जाती हैं, तो हर वार्ड के लोगों को अपने वार्ड में ही शुद्ध जल मिल जायेगा और उनको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं, इस संबंध में नप बरौली की चेयरपर्सन सीमा देवी ने बताया कि पूर्व से लगायी गयीं वाटर एटीम सफल हैं. अभी और 25 लगायी जानी हैं. बहुत जल्द इन पर भी काम होने वाला है तब शहर के सभी वार्ड के लोग इससे लाभान्वित होंगे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version