बरौली. इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अगर आप शहर में प्रवेश कर रहे हैं और प्यासे हैं, तो आपकी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का शुद्ध व ठंडा जल हाजिर है. यह वाटर एटीएम शहर की ऐसी जगहों पर लगायी गयी हैं कि किसी भी रास्ते शहर में प्रवेश करने पर आपको एटीएम मिल जायेगी. बढेया, मिर्जापुर, सीवान आदि की ओर से आने पर थाना चौक पर, दूसरा प्रखंड परिसर में पूरे क्षेत्र के आगंतुकों, खजुरिया और मुख्य बाजार के लोगों के लिए चिउड़ाहट्टी, तथा माधोपुर, जामो की ओर से आने वाले लोगों के लिए दक्षिण लकड़ीगोला में वाटर एटीएम लगी है. ये चारों एटीएम न केवल पूरे शहर बल्कि प्रखंड के लोगों की प्यास बुझाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं. वहीं स्कूल खुलने के बाद मध्यांतर में मिडिल स्कूल, हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों के छात्र भी अपनी प्यास बुझाने के लिए थाना चौक स्थित एटीएम पर पहुंच रहे हैं. इन एटीएम के पानी का इतना क्रेज है कि शाम में शहर के लोग अपने-अपने घरों से गैलन, बोतल आदि लेकर बाइक या अन्य वाहन से अपने घरों में पानी पहुंचा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष फरवरी में शहर में नप द्वारा चार वाटर एटीएम की शुरुआत की गयी थी जो शहरवासियों के लिए गर्मी में मौसम में लाइफ लाइन बन चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें