हमें पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा : डीएम, सैनिक स्कूल गोपालगंज में 76वां वन महोत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न

गोपालगंज. जिला प्रशासन के सौजन्य से सैनिक स्कूल गोपालगंज में 76वां वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम के तहत उत्साहपूर्वक मनाया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 18, 2025 4:06 PM
an image

गोपालगंज. जिला प्रशासन के सौजन्य से सैनिक स्कूल गोपालगंज में 76वां वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम के तहत उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा वन संसाधन सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वन जागरण दौड़ का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यालय प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं प्रमंडलीय वन पदाधिकारी मेघना यादव का स्वागत किया. अकादमिक भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी ने विजेता छात्र-छात्राओं को जिला वन प्रशासन की ओर से उपहार, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, हमें पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा. एक छोटी-सी शुरुआत भी भविष्य की बड़ी आपदाओं से बचाव में सहायक हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग, सैनिक स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाये रखने में हर संभव सहयोग करेगा. समापन के अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने कहा कि सैनिक स्कूल केवल सैन्य सेवाओं में भागीदारी ही नहीं बल्कि छात्रों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी राष्ट्र सेवा का एक माध्यम है. उन्होंने सफल आयोजन एवं पौधारोपण अभियान में सहयोग के लिए जिलाधिकारी एवं वन विभाग का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मेजर आशीष वर्मा (कार्यवाहक उप-प्राचार्य), सभी शिक्षक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version