बुलेट बाइक नहीं मिलने पर पत्नी व बच्ची को घर से निकाला, प्राथमिकी हुई दर्ज

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली रेहाना खातून ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया.

By GURUDUTT NATH | June 4, 2025 6:33 PM
an image

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली रेहाना खातून ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया, पीड़िता का आरोप है कि दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर उसे बेटी सहित घर से निकाल दिया गया. जानकारी के अनुसार, रेहाना की शादी तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के पडरौना निवासी मोहम्मद असकर अली से हुई थी. शादी में लाखों रुपये नकद और अन्य सामान दिये गये थे. बावजूद इसके, ससुराल पहुंचते ही रेहाना को बुलेट बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच रेहाना ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन प्रताड़ना में कोई कमी नहीं आयी. कई बार पंचायत भी हुई, मगर ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला. हाल ही में मारपीट कर रेहाना को बच्ची सहित घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने पति मोहम्मद असगर अली समेत पांच लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version