थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की हत्या के मामले में फरार चल रही महिला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला जगदीशपुर गांव निवासी आरती देवी है. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया. विदित हो कि इस मामले में गांव की पुष्पा देवी ने चार महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है. एक अन्य नामजद आरोपित अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि अंतिम फरार आरोपित को भी जल्द पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें