कटेया में महिला से मारपीट, 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के बातल चौराहा गांव में झोंपड़ी का टाट उजाड़ने से मना करने पर एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया.

By GURUDUTT NATH | June 11, 2025 5:31 PM
an image

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के बातल चौराहा गांव में झोंपड़ी का टाट उजाड़ने से मना करने पर एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव के प्रमोद राम की पत्नी लीलावती देवी ने आरोप लगाया है कि सुबह करीब 6:30 बजे पड़ोसी रवींद्र राम सहित 12 लोग अपने हाथ में लाठी, डंडा एवं दाब लेकर आये और मेरी झोंपड़ी का टाट उजाड़ने लगे. टाट उजाड़ने से मना करने पर सभी मुझे गाली देते हुए मारने लगे. इस दौरान संदीप राम ने गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया और रवींद्र राम ने दाब से पैर काट दिये. उक्त सभी लोगों ने मुझे एवं मेरी बच्ची को जान से मारने की नीयत से मारपीट की है. पुलिस पीड़ित महिला की दी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version