विजयीपुर. थाना क्षेत्र के मथौली गांव में एक महिला के साथ मारपीट व मंगलसूत्र छीनने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सरोज देवी अपने खेत में लगी सब्जी तोड़ने जा रही थीं. आरोप है कि इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे पड़ोसी शशि भूषण सिंह, उनकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्र शिवम सिंह सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने महिला को रोका और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी ने मिलकर महिला को पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया तथा गले से मंगलसूत्र छीन लिया. घायल सरोज देवी ने थाने में दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने डायन कहकर गालियां दीं और धमकी देते हुए कहा कि यदि थाना में शिकायत करोगी, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. पीड़िता का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है. पुलिस ने सरोज देवी के आवेदन पर शशि भूषण सिंह, सुनीता देवी, शिवम सिंह सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे आपसी विवाद भी हो सकता है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें