Bihar News: शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 6 लाख की ठगी, तीन साल बाद FIR दर्ज

गोपालगंज में एक महिला शिक्षक बनने की चाह में ठगी का शिकार हो गई. महिला ने शिक्षक बनने के लिए सिवान के एक व्यक्ति को 6.10 लाख रुपए दिए. लेकिन तीन अल बाद भी महिला को न तो नौकरी मिली और न पैसे. जिसके बाद महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anand Shekhar | August 2, 2024 10:17 PM
feature

Bihar News: बिहार में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. सीवान के एक जालसाज ने गोपालगंज की एक महिला को शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली. नौकरी नहीं मिलने पर महिला ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने कांड दर्ज कर गंभीरता से लेते हुए सीवान में छापेमारी कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.

सिवान का रहने वाला है जालसाज

गिरफ्तार जालसाज की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जल टोलिया निवासी मकबूल आलम का पुत्र आफताब आलम के रूप में की गयी. पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपित को गोपालगंज लेकर पहुंची, जहां नगर थाना में लाकर गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

नौकरी दिलाने के लिए 6.10 लाख रुपये लिये थे

पुलिस ने जिस जालसाज को गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ में कबूल किया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से पैसे लिये हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि बैंक खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इस गिरोह में आफताब आलम के अलावा काैन-काैन लोग शामिल हैं. हालांकि पुलिस की पूछताछ में आफताब आलम ने खुद पैसा लेने की बात स्वीकार की है.

तीन साल बाद महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा अबादुल्लाह गांव निवासी नसीमा खातून को शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 2021 में पैसों की ठगी की गयी थी. तीन साल तक जालसाज पैसा देने के लिए आश्वासन देकर टाल-मटोल करता रहा. महिला ने इस बीच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस अधिकारी पंचम कुमार राही ने अनुसंधान करते हुए आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

Also Read : मोतिहारी में 8 लाख रुपए की लूट का लाइनर गिरफ्तार, पूछताछ में किया कई नामों का खुलासा

थावे में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हुई थी 52 लाख की ठगी

ऐसे ही एक और मामले में थावे थाने की पुलिस ने संस्कृत शिक्षक की नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को पटना से गिरफ्तार किया था. गुर्गों पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के नाम पर 52 लाख की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने बीते नवंबर 2023 में प्राथमिकी दर्ज की थी. हालांकि इस केस में अब भी फरार आरोपित भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कवरा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी अभियान चला रही है. साथ ही भोजपुर जिले की पुलिस से भी संपर्क कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version