गोपालगंज. मातृ और शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने, नवजात मृत्यु दर में कमी लाने एवं कुपोषण से बचाव के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त तक जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा. इस वर्ष की थीम है स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के निर्देशानुसार यह सप्ताह जिले भर में विशेष रूप से मनाया जायेगा. इस अवसर पर जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्दी बेबी शो, प्रखंड स्तरीय कार्यशालाएं, दीवार लेखन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों को बोतलबंद दूध मुक्त परिसर घोषित किया जायेगा. एएनएम, स्टाफ नर्स और ममता कर्मियों का उन्मुखीकरण किया जायेगा ताकि वे स्तनपान के लाभ और डिब्बाबंद दूध के नुकसान के बारे में माताओं को जागरूक कर सकें. सभी स्वास्थ्यकर्मी एक साथ स्तनपान के समर्थन में संकल्प लेंगे. आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता वीएचएसएनडी के दौरान माताओं को स्तनपान और पूरक पोषण की जानकारी देंगी. आइवाइसीआफ के अच्छे अभ्यास करने वाली माताओं को सम्मानित भी किया जायेगा. कार्यक्रम की निगरानी जिला और प्रखंड स्तर पर की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसका उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी, रोगों से बचाव और बच्चों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देना है.
संबंधित खबर
और खबरें