Gopalganj News : फुलवरिया के खेल मैदान में गूंजा योग करोगे तो निरोग रहोगे का संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में योगाभ्यास कर लोगों ने तन-मन की तंदुरुस्ती का संकल्प लिया. जगह-जगह 'योग करोगे, तो निरोग रहोगे' के संदेश गूंजे.
By SHAH ABID HUSSAIN | June 21, 2025 10:02 PM
फुलवरिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में योगाभ्यास कर लोगों ने तन-मन की तंदुरुस्ती का संकल्प लिया. जगह-जगह ”योग करोगे, तो निरोग रहोगे” के संदेश गूंजे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मिश्र बतरहा बाजार के तत्वावधान में राजकीय बुनियादी विद्यालय मिश्र बतरहा के खेल मैदान में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में प्रशिक्षक बनारसी साह ने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, चक्रासन समेत कई योगासनों का अभ्यास कराया. प्रशिक्षक बनारसी साह ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल अधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने भी योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. शिविर में जन औषधि केंद्र के संचालक विकास कुमार पांडेय उर्फ किशन, धनु मिश्र, शिक्षक अरुण कुमार राम, केसरी किशोर मिश्र, रवि कुमार, मोहन मिश्र, नकुल बाबा, नीतीश कुमार, धीरज कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.
थावे.
मांझा.
स्थानीय विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों संग योगाभ्यास किया. योग शिक्षक विनोद कुमार मांझी ने योग आसनों और प्राणायामों के लाभ बताये. प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार ने योग को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम बताया. नवनियुक्त शिक्षिका श्रुति साक्षी गुप्ता और पिंकी गुप्ता ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया.
कुचायकोट.
बैकुंठपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में योग के बाद स्वीप कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ, 18 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का नाम जोड़ने तथा छूटे हुए व्यक्तियों का भी नाम जुड़वाने, नाम सुधार एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली. मौके पर बीडीओ नंदकिशोर साह ने विधानसभा चुनाव से पूर्व की तैयारियों पर आवश्यक चर्चा कर सभी कर्मियों को निर्देश दिया.
सिधवलिया.
उचकागांव.
मीरगंज स्थित साहु जैन बालिका प्लस टू स्कूल में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. योग शिविर में सभी शिक्षक और छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल हुए. प्राचार्या संगीता शर्मा ने योग को निरोग, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन का माध्यम बताते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की. मौके पर शिक्षक भरत सिंह, पवन कुमार सिंह, पंकज कुमार, पवन यादव, सीमा कुमारी, सुमन गुप्ता, नेहा कुमारी, निधि कुमारी, कुमारी बबिता और मुकेश यादव उपस्थित रहे.
उचकागांव.
भोरे.
भोरे प्रखंड के लामीचौर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .