भोरे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिले में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर के पांचवें तल्ले पर आयोजित विशेष सत्र में वे स्वयं लगभग 40 न्यायाधीशों को योग करायेंगे. इसके अलावा साखे बाजार और परसौनी खास में भी उनके द्वारा योग सत्र का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में अन्य स्थानों पर अलग-अलग योग प्रशिक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है. लायंस क्लब में रविरंजन मिश्र, आंबेडकर भवन में संतोष दूबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में विमलेश कुमार, कटेया में पुनीत मिश्र और विजय कुमार, जबकि श्यामपुर बाजार में विनय सिंह योग अभ्यास करायेंगे. मनीष कुमार सिंह ने आम लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में योग सत्रों में भाग लें और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं.
संबंधित खबर
और खबरें