फुलवरिया. लकड़ी बनवीर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद गोड़ एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वे यूपी के तरेया सुजान गांव में नेवता करने जा रहे थे. रास्ते में कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलउरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर अचानक एक बच्चा दौड़ता हुआ आ गया. बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे सड़क पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में दुर्गा प्रसाद गोड़ बुरी तरह घायल हो गये. परिजनों के अनुसार उनके पैर में दो जगह गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें