कारगिल विजय दिवस पर युवाओं ने वीर शहीदों काे किया याद, हुए कार्यक्रम

गोपालगंज. शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ‘मेरा युवा भारत’ के द्वारा कमला राय कॉलेज परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया.

By SHARWAN KUMAR | July 26, 2025 6:57 PM
an image

गोपालगंज. शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ‘मेरा युवा भारत’ के द्वारा कमला राय कॉलेज परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें कारगिल विजय में देश के वीर जवानों के योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कमला राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एचके पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन कर दुनिया को चौंका दिया. दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. प्रवीण पांडेय ने कहा कि कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्र में माइनस 50 डिग्री तापमान में भी हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया और दुश्मनों को खदेड़ दिया. वहीं अंग्रेजी विभाग के प्रो. संदीप सर ने युवाओं से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने की बात कही. उचकागांव ब्लॉक के स्वयंसेवक नवीन सिंह ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके परिजनों की मदद हेतु निरंतर प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद विजय रैली निकाली गयी और पौधारोपण कर शहीदों को याद किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मंगल पांडे युवा मंडल सलेहपुर के अध्यक्ष आदित्य कुमार तिवारी और सदर प्रखंड के नव चयनित स्वयंसेवक अनीश कुमार ने किया. मौके पर डॉ. मोहन कुमार लाल, अविनाश सिंह, शालिनी कुमारी, शंभू प्रसाद, तेजस्वी कुशवाहा, विराट, संकेत कुमार, विवेक, प्रिंस यादव, बाला जी, रितिक पड़ित समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version