महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत में कृषक कल्याण समिति की ओर से तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जिसमें 1001 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुईं. परसौनिया गुदरी मंदिर परिसर में आयोजित 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन रामजानकी मंदिर कन्हौली परिसर से कलशयात्रा निकाली गयी, जहां हाजीपुर नारायणी नदी से मंगवाया गया पवित्र गंगा जल कलशधारियों ने अपने कलश में जलभरी की इसके बाद गाजे बाजे के साथ करीब पांच किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर कुतुबपुर, फुलवरिया, भूतनाथ चौक, वृक्षी चौक होते यज्ञ स्थल पर पहुंच कलश को मंदिर पर सजाकर रख दिया. कलशयात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. इसकी सफलता को लेकर समिति के सचिव अखिलेश कुमार सुमन, सतीश महतो, मुखिया रेखा चौधरी, देव कुमार चौधरी, डा. अजय कुशवाहा, जयकुमार सिंह, डा. विश्वनाथ सिंह, डा. एम के रंजन, पवन कुमार के साथ अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें