hajipur news. बागीचे से 107 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन पर प्राथमिकी

कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के लीची के बागीचे से शराब की गयी बरामद, पुलिस को देखकर तीन आरोपित भागे

By Shashi Kant Kumar | June 16, 2025 11:15 PM
feature

चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के एक लीची के बगीचे में कटहरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए 107.28 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. वहीं छापेमारी के दौरान तीन शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया. फरार शराब कारोबारी की पहचान करते हुए कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने खुद के बयान पर तीन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करहटिया बुजुर्ग गांव में स्थित एक लीची के बगीचे में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की क्रय विक्रय की जा रही है. सूचना मिलते ही कटहरा थाना में कार्यरत अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां पिंटू महतो के लीची के बगीचे के समीप दूर से ही पुलिस वाहन देख तीन व्यक्ति भागने लगे. जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ा गया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल हो गए. भाग रहे तीन आरोपितों की पहचान की गई है. फरार तीनों आरोपित करहटिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले हरेश राय, राजा राय एवं विक्की राय हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version