हाजीपुर. बिहार गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवानों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के चौथे दिन 143 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. शुक्रवार को 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, इनमें 932 अभ्यर्थी सक्षमता जांच में शामिल हुए. जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेम चन्द ने बताया कि सुबह सबसे पहले 16 सौ मीटर दौड़ कराई गई. इनमें 151 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके बाद लंबाई और सीने की माप में कुल 04 अभ्यर्थी असफल घोषित हुए. उंची कूद और लंबी कूद और गोला फेंक में कुल 147 अभ्यर्थी सफल रहे. फिर अंत में की गयी चिकित्सकीय जांच में कुल 04 अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया. जबकि, सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें