hajipur news. दो हादसों में 150 बोझे गेहूं दो ट्रैक्टरों सहित जलकर राख

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर करारी पंचायत के वार्ड दो और राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर सैदाबाद पंचायत में अगलगी की घटनाएं हुईं

By GANGESH GUNJAN | April 10, 2025 7:02 PM
an image

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर करारी पंचायत के वार्ड दो और राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर सैदाबाद पंचायत में गुरुवार को अगलगी की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. इनमें गेहूं के 150 बोझे और दो ट्रैक्टर जलकर राख हो गये. दोनों घटनाओं में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना जुड़ावनपुर करारी पंचायत के वार्ड दो की है, जहां शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर पर लोड गेहूं के 80 बोझे में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि पूरा गेहूं और ट्रैक्टर जलकर राख हो गये. वहीं, दूसरी घटना गुरुवार की दोपहर मोहनपुर सैदाबाद पंचायत में हुई, जहां ट्रैक्टर पर लोड 70 गेहूं के बोझे में आग लग गयी और सब कुछ जलकर नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चापाकल के पानी से आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव और राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने संबंधित क्षेत्रों में अग्निशमन गाड़ी भेजी. दमकल की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर और गेहूं पूरी तरह जल चुके थे. बताया गया कि जुड़ावनपुर करारी पंचायत वार्ड नंबर 5 के निवासी रामानंद दास, संजीव दास और अमरदीप दास के खेत से सवा दो बीघा में ट्रैक्टर पर लोड किया गया 80 गेहूं का बोझ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने महाजन से कर्ज लेकर गेहूं की फसल लगायी थी, लेकिन अब सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया. वे चिंतित हैं कि अब कर्ज कैसे चुकायेंगे और बाल-बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा. वहीं दूसरी घटना में सैदाबाद पंचायत के निवासी रामवृक्ष राय की ट्रैक्टर और उस पर लदा 70 गेहूं का बोझ मोहनपुर–इब्राहिमाबाद मार्ग पर आग की चपेट में आकर जल गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version