हाजीपुर. राजापाकर थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव के समीप से छापेमारी कर एक पिकअप वैन पर छुपाकर लाया जा रहा 1523.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान मौके से शराब तस्करी के दो आरोपितों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गये आरोपितों में एक सुबोध पासवान और सोनू कुमार हैं, जो दोनों बेलसर थाना क्षेत्र के हहरो गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि राजापाकर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में शराब एक बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर बोलेरो पिकअप वैन में छुपाकर लाया गया 1523. 88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. डाक पार्सल वैन से 138 कार्टन शराब के साथ एक कार और दो बाइक जब्त महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक डाक पार्सल वैन से 138 कार्टन शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक कार और दो बाइक भी जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस संबंध में बताया जाता है कि महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, सब इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह, प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार के साथ अन्य पदाधिकारियों की टीम मंगलवार की रात में घूम रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देसरी मार्ग पर एक शराब की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. इसी क्रम में डोगरा चौक के समीप भदवास गांव में एक डाक पार्सल लिखी वैन दिखाई दी. डाक पार्सल वैन का चालक दूर से ही पुलिस टीम को देखकर वैन रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन चालक भाग निकला था. इसी दौरान वैन के पास से पुलिस ने एक आल्टो कार और दो बाइक भी बरामद कर लिया. संभावना है कि वैन के साथ में शराब तस्कर भी साथ में थे. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वैन का चालक, कार का चालक और दोनों बाइक सवार मौके से भाग निकले. पुलिस ने जब उक्त वैन की तलाशी ली तो, वैन से पुलिस ने 138 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने बरामद वैन, कार और बाइक की पहचान कर इलाके के शराब तस्करों की पहचान में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस शराब तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी करते हुए बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों की खैर नहीं है, आम लोग शराब और शराब तस्करों के संबंध में सूचना दें. उनकी पहचान गुप्त रखते हुए शराब तस्करों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें