hajipur news. बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग घायल

गुरुवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी

By KAIF AHMED | June 6, 2025 5:53 PM
an image

लालगंज.

गुरुवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों में मारपीट की घटना में दोनों ओर से लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से एक-दूसरे के ऊपर हमला किया गया. इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. रेफरल अस्पताल में पुनः दोनों पक्षों के बीच विवाद होने की आशंका थी. लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद लालगंज पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया और घटना की जांच में जुट गयी. मारपीट में गणेश प्रसाद, सिंधु कुमारी, दीपक कुमार, प्रमिला देवी, अविनाश कुमार, करण कुमार, शशि रंजन, रिंकी देवी, शत्रुध्न महतो, करण आदि घायल हो गये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version