हाजीपुर. साइबर शातिरों ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी की है. इस संबंध में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र की चाणक्या कॉलोनी के रहने वाले मिथिलेश कुमार सिन्हा ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ केदारनाथ जाना है. केदारनाथ जाने से पूर्व वहां पर हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराने के लिए पवन हंस लिमिटेड ट्रेवल एजेंट को कॉल किया. छह टिकट बुक करने के लिए उन्होंने तीन बार में 34,644 रुपये अलग-अलग खाता में ट्रांसफर कर दिया. अगले दिन एजेंट ने कॉल कर कहा कि टिकट डाउनलोड नहीं हो रहा है. इसके लिए आपको प्रति टिकट इंश्योरेंस के लिए 2999 रुपये लगेगा. यह सुन मिथिलेश ने कहा कि टिकट रद्द कर सारे पैसा लौटा दीजिए. इसके बाद एजेंट ने कहा कि जीएसटी काट कर पैसा लौटाना होगा. इस पर भी मिथिलेश मान गये और कहा कि सारे पैसा रिटर्न कर दीजिए. बाद में शातिर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद मिथिलेश को एहसास हुआ कि उनसे ठगी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें