Hajipur News : केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी

साइबर शातिरों ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी की है. इस संबंध में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र की चाणक्या कॉलोनी के रहने वाले मिथिलेश कुमार सिन्हा ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 17, 2025 6:09 PM
an image

हाजीपुर. साइबर शातिरों ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी की है. इस संबंध में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र की चाणक्या कॉलोनी के रहने वाले मिथिलेश कुमार सिन्हा ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ केदारनाथ जाना है. केदारनाथ जाने से पूर्व वहां पर हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराने के लिए पवन हंस लिमिटेड ट्रेवल एजेंट को कॉल किया. छह टिकट बुक करने के लिए उन्होंने तीन बार में 34,644 रुपये अलग-अलग खाता में ट्रांसफर कर दिया. अगले दिन एजेंट ने कॉल कर कहा कि टिकट डाउनलोड नहीं हो रहा है. इसके लिए आपको प्रति टिकट इंश्योरेंस के लिए 2999 रुपये लगेगा. यह सुन मिथिलेश ने कहा कि टिकट रद्द कर सारे पैसा लौटा दीजिए. इसके बाद एजेंट ने कहा कि जीएसटी काट कर पैसा लौटाना होगा. इस पर भी मिथिलेश मान गये और कहा कि सारे पैसा रिटर्न कर दीजिए. बाद में शातिर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद मिथिलेश को एहसास हुआ कि उनसे ठगी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version