hajipur news. नीट यूजी की परीक्षा में 10 केंद्रों पर शामिल हुए 3560 अभ्यर्थी

136 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, पुलिस बल की मौजूदगी में गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मिला प्रवेश

By Shashi Kant Kumar | May 4, 2025 10:11 PM
an image

हाजीपुर. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा रविवार को वैशाली जिले में नीट यूजी-2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया. आयाेजित परीक्षा में वैशाली जिला के 10 विभिन्न सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराया गया. परीक्षा में कुल 3560 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं 136 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गया. परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद रही. जिले में परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच लिया गया. परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त कराने को लेकर डीएम एसपी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मी मुस्तैद थे. परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों व नियुक्त कर्मियों के अलावा किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी थी. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित नीट यूजी की परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम ने सभी केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था. जारी निर्देश के आलोक में सभी केंद्रों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम करने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल की मौजूदगी में गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. बताया गया कि परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरा, जैमर व बायोमैट्रिक उपस्थिति यंत्र लगाया गया था. किसी भी पर्यवेक्षक एवं अभ्यर्थी को केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, घड़ी, पर्स, बेल्ट, खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल जैसे वस्तुओं को ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था. परीक्षा के दौरान अवांछित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का डीएम ने साफ तौर पर निर्देश जारी किया गया था. केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला एवं पुरुष की टीम अलग-अलग तैनात की गयी थी. इस दौरान जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे. जो लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों पर पैनी नजर रखी गयी थी. परीक्षा के दौरान डीएम, एसपी के साथ अन्य पेट्रोलिंग पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version