सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाने की पुलिस ने बाजितपुर चकस्तूरी गांव में छापेमारी कर बियर और विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देख धंधेबाज फरार हाे गया. प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजितपुर चकस्तूरी गांव निवासी मनोज साह विदेशी शराब की खरीद-बिक्री करता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर नौ बाेतल बियर और 42 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. जिसमें 375 एमएल की सात बोतलें और 180 एमएल की 35 बोतलें विदेशी शराब की हैं. बरामद शराब और बियर को जब्त कर थाना लाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें